Umesh Yadav hits Al-Amin on the helmet. Another bouncer from Umesh and the batsman looked to get away from it but gets hit on the side of the helmet. The physio checks on him and the good news is there is no concussion there. Ishant will be back for the next over.
34वें ओवर की पहली गेंद पर उमेश यादव ने एक पटकी हुइ गेंद फेंकी, जिसे इबादत हुसैन खेल नहीं पाए और गेंद उनके बैट के हैंडल को छूते हुए स्लिप में खड़े कोहली के हाथों में समा गई, कोलकाता टेस्ट के दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक बांग्लादेश की टीम ने छह विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए। भारत जीत से तीन विकेट दूर है। इसी ओवर में उमेश ने अल अमीन को घायल कर दिया।
#IndiavsBangladesh #DayNightTest #UmeshYadav #Al-Amin